नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र एवं अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार हासिल करने वाले अभिजीत बनर्जी ने शनिवार को जेएनयू में वीसी जगदीश कुमार से मुलाकात की।
जेएनयू प्रशासन ने हालांकि इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों के अनुसार अभिजीत बनर्जी आज सुबह जेएनयू पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान जेएनयू कैंटीन में भी कुछ वक्त बिताया। दरअसल, वह एक निजी पत्रिका को इंटरव्यू देने पहुंचे थे। जिसकी जानकारी जेएनयू के छात्रों को भी नहीं थी। शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे वह जेएनयू कैंपस पहुंचे और तय कार्यक्रम के अनुसार जेएनयू के कई इलाकों में गए और अपने छात्र जीवन के अनुभव को साझा किया। यहां के छात्रों का कहना है कि अभिजीत जेएनयू आए थे इसकी जानकारी उन्हें मिली है, क्योंकि इसकी पूर्व सूचना किसी को नहीं थी इसलिए छात्र उनसे मुलाकात नहीं कर सके।
उल्लेखनीय है कि बनर्जी ने जेएनयू से वर्ष 1983 में अर्थशास्त्र में एमए की थी। हाल ही में अभिजीत बनर्जी, ऐस्थेय डफलो और माइकल क्रेमर को 2019 के नोबल सम्मान से नवाजा गया है, जिसमें डफलो अभिजीत बनर्जी की पत्नी भी हैं। तीनों अर्थशास्त्रियों को संयुक्त रूप से सम्मान दिया गया है। वैश्विक गरीबी को खत्म करने के लिए किए गए उनके शोध पर यह सम्मान दिया गया है। अमर्त्य सेन के बाद अभिजीत बनर्जी दूसरे ऐसे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं, जिन्हें अर्थशास्त्र का नोबेल प्रदान किया गया है।