पुलिस हिरासत में लिये गए विधायक अब्दुल्ला आजम खान

0

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल से पुलिस के जवानों ने अब्दुल्ला आजम के दुर्व्यवहार के बारे में बताया तो उन्होंने उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया।



रामपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जौहर विश्वविद्यालय में बुधवार को दूसरे दिन भी छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल के आदेश पर स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल्ला आजम खान को हिरासत में ले लिया गया है। उन पर फर्जी पासपोर्ट के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को ही मुकदमा दर्ज किया है।
मदरसा आलिया से चोरी गईं पुस्तकों की मंगलवार को बरामदगी के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने पुन: जौहर विश्वविद्यालय में छापेमारी की। इस दौरान विश्वविद्यालय के ट्रस्टी आजम खान के पुत्र और विधायक अब्दुल्ला आजम मौके पर पहुंच गए और पुलिस को रोकने का प्रयास करने लगे। इस बीच पुलिस से उन्होंने और उनके समर्थकों ने धक्का-मुक्की भी की। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल से पुलिस के जवानों ने अब्दुल्ला आजम के दुर्व्यवहार के बारे में बताया तो उन्होंने उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने अब्दुल्ला आजम और उसके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। अब्दुल्ला आजम के हिरासत में लेने की सूचना पर उनके पिता और पूर्व मंत्री आजम खान जौहर विश्वविद्यालय पहुंचने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अब्दुल्ला आजम को फिलहाल पुलिस ने कार्य में बाधा डालने के लिए हिरासत में लिया है। अगर उनके खिलाफ किसी की शिकायत मिलती है तो एक और एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्यवाही करेगी।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के भू-माफिया घोषित होने के बाद से जौहर विश्वविद्यालय पर पुलिस ने कागजात की जांच के लिए मंगलवार को छापेमारी की थी। इस दौरान मदरसा आलिया से चोरी हुईं सैकड़ों किताबें विश्वविद्यालय के पुस्तकालय से बरामद हुईं थी। पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए आज फिर से छापेमारी की तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने अब्दुल्ला आजम को बुला लिया और वे विरोध करने लगे।
अब्दुल्ला आजम के विरुद्ध दर्ज है एफआईआर
विधायक अब्दुल्ला आजम के विरुद्ध रामपुर के थाना सिविल लाइंस में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने मंगलवार को तहरीर दी जिसमें कहा गया कि पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है। आरोप है कि विधायक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों हाई स्कूल, बीटेक और एमटेक में जन्मतिथि 1 जनवरी, 1993 अंकित है, जबकि पासपोर्ट में 30 सितम्बर, 1990 दर्ज है। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के आरोप में आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *