पाकिस्तान का एलएनजी केस : पूर्व प्रधानमंत्री अब्बासी की 4 फरवरी तक रिमांड बढ़ी
इस्लामाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। एलएनजी (लीक्वीफाइड नेचुरल गैस स्कैनडल) केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की रिमांड 04 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। साथ ही कोर्ट ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) से फरार अब्बासी इस्लाम की गिरफ्तारी वारंट पर रिपोर्ट मांगी है। जज ने कहा कि एक के फरार होने से अभियोग की कार्रवाई नहीं रोकी जा सकती।
उल्लेखनीय है कि 10 सितम्बर, 2018 को एपेक्स कोर्ट ने एनएबी को निर्देश दिया था कि शहिद खाकान अब्बासी और अन्य आरोपितों के खिलाफ जांच पूरी की जाए। अब्बासी पर आरोप है कि जब वह पेट्रोलियम और नेचुरल रिसोर्सिस मंत्री थे तो उन्होंने अपनी पसंद की कंपनी को एलएनजी का कॉन्ट्रेक्ट दिया था। इस कॉन्ट्रक्ट के कारण राष्ट्रीय खजाने को कथित रूप से अरबों रुपये का नुकसान हुआ। जनवरी में उसी मामले में पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल से पूछताछ की गई। जून 2018 में एनएबी ने उस समय के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उसी समय के पेट्रोलियम और नेचुरल रिसोर्सिस के मंत्री अब्बासी के खिलाफ जांच को मंजूरी दे दी।