13 मार्च को होगी रिलीज अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले की फिल्म ‘एबी आनी सीडी’

0

मिलिंद लेले की आगामी मराठी फिल्म ‘एबी आणि सीडी’ 13 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में दोनों कलाकारों की ऑनस्क्रीन दोस्ती सामने आएगी। फिल्म के निर्माताओं ने अब फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट 13 मार्च, 2020 बताई गई है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘एबी आणि सीडी’ का नया पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले की मराठी फिल्म ‘एबी आणि सीडी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर, मिलिंद लेले द्वारा निर्देशित और अक्षय बारदापुरक (प्लानेट मराठी प्रोडक्शन), गोल्डन रेशियो फिल्म्स और केवी रेड्डी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।’
मिलिंद लेले द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एबी आणि सीडी’ में अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले के बीच दोस्ती को दिखाया गया है। ‘एबी’ अमिताभ बच्चन के लिए हैं और गोखले के किरदार के लिए ‘सीडी’, जिन्हें चंद्रकांत देशपांडे कहा जाता है।’ फिल्म ‘एबी आणि सीडी’ के निर्माता अक्षय विलास बारदापुरकर हैं। फिल्म में बिग बी और विक्रम के अलावा सुबोध भावे, सयाली संजीव और अक्षय तंकसले भी मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘अग्निपथ’ के बाद दोनों दिग्गज एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले फिल्म ‘खु्दा गवाह’, ‘अकेला’ समेत आधा दर्जन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। यह दूसरी बार है जब बिग बी ‘अक्का’ (1994) के बाद एक मराठी फिल्म में नजर आएंगे। मराठी फिल्म ‘अक्का’ में वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ एक गीत में दिखाई दिए थे। फिल्म को एक अलग पहचान मिली थी। इसे बिग बी के निजी मेकअप मैन दीपक सावंत ने निर्देशित किया था। इस साल अमिताभ बच्चन की चार फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसमें अयान मुखर्जी का ‘ब्रह्मास्त्र’, नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’, शूजित सरकार की ‘गुलाबो सिताबो’ और रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ शामिल हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *