आयुक्त ने गया में हाउसिंग बोर्ड की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई रोक

0

कटारी एवं मुस्तफाबाद इलाके की भूखंड की हो रही रजिस्टरी जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को आयुक्त ने किया तलब 



गया, 04 जुलाई (हि.स.) मगध प्रमंडल के आयुक्त पंकज  कुमार पाल के जनता दरबार में लगातार हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण करने एवं जमीन की खरीद-फरोख्त की   लगातार मिल रही शिकायत के  मद्देनजर जिला अवर निबंधन पदाधिकारी रीवा चौधरी को तलब कर उक्त सभी भूखंड के निबंधन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश गुरुवार को जारी किया है।
 आयुक्त  पाल से जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने इसके लिए जमीन का खाता एवं प्लॉट संख्या का विवरण उपलब्ध करने का अनुरोध करते हुए कहा कि जमीनों के खाता नंबर एवं प्लॉट नंबर की विवरणी के बिना जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने में कठिनाई होगी।
आयुक्त ने हाउसिंग बोर्ड की जमीन की  खाता संख्या एवं प्लॉट संख्या उपलब्ध कराने के लिए प्रबंध निदेशक, बिहार हाउसिंग बोर्ड को पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया है।
गया के कटारी एवं मुस्तफाबाद में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रहा है।साथ ही इन जमीनों की  खरीद – बिक्री भी जारी है।  उन्होंने कहा है कि विभागीय स्तर पर इसकी निगरानी एवं पर्यवेक्षण नहीं होने के कारण यह सिलसिला नहीं रुक रहा है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा गया में कार्यपालक अभियंता, हाउसिंग बोर्ड का पदस्थापन किया गया है लेकिन वे योगदान देने के उपरांत गया में नहीं बल्कि पटना में ही रहते हैं।आज तक उन्होंने  प्रभार भी ग्रहण नहीं किया  है।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि हाउसिंग बोर्ड की जमीन का अतिक्रमण तथा अवैध निबंधन तत्काल नहीं रोका गया तो सारी जमीन अतिक्रमित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
 उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक को कटारी एवं मुस्तफाबाद के हाउसिंग बोर्ड की जमीनों का खाता एवं प्लॉट संख्या का  विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को इसे उपलब्ध कराते हुए उन जमीनों की खरीद- बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *