अमेरिका : भारतीय चिकित्सकों की संस्था ‘आपी’ का बिडेन को समर्थन

0

लॉस  एंजेल्स 21 जनवरी (हिस)। अमेरिका में प्रवासी भारतीय चिकित्सकों की सबसे बड़ी संस्था ‘आपी’ (द अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिज़िशियंस) ने राष्ट्रपति चुनाव-2020 की दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में बढ़त बनाए हुए जोई बिडेन को पूर्ण समर्थन दिए जाने की घोषणा की है।
‘आपी’ ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोई बिडेन को समर्थन देने के पीछे दो प्रमुख कारण बताए हैं। पहला, डेमोक्रेटिक पार्टी का वह संभावित उम्मीदवार जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नवंबर के पहले सप्ताह में होने वाले  चुनाव में परास्त कर सके। दूसरा, वह उम्मीदवार जो प्रवासी भारतीय और उनके चिकित्सकों के समुदाय के सुख-दुःख में काम आ सके। इसके लिए आपी ने एक चुनाव फंड भी बनाया है, जिसमें से जोई बिडेन की समय-समय पर सहायता की जाएगी। इस फंड का अध्यक्ष भारतीय अमेरिकी चिकित्सक शेखर नरसिमन को बनाया गया है।
राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में पूर्व राष्ट्रपति जोई बिडेन के अलावा वाम मार्गी और वरमोंट से सिनेटर बर्नी सैंडर्स, समाजवादी और उदारवादी सिनेटर  एलिज़ाबेथ वारेन, बूटिगेग दौड़ में आगे चल रहे हैं। इस बारे में आपी के सभी सदस्यों की पहली प्राथमिकता ट्रम्प को हराने की है।
उल्लेखनीय है कि जोई बिडेन भारतीय समुदाय में बेहद लोकप्रिय हैं। भारतीय चिकित्सकों ने चुनाव के तीसरे पड़ाव में जोई बिडेन को दो लाख 46 हज़ार डालर चंदे की रक़म दी थी थी। बिडेन ने भी भारतीय समुदाय की आशा और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का आश्वासन दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *