फ्री मेट्रो-बस सेवा पर ‘आप’ सरकार का सर्वे फ्रॉड : कपिल मिश्रा

0

कपिल मिश्रा ने बुधवार को कहा कि ‘आप’ द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक दिल्ली के 90 फीसदी लोग लोग पूर्ण राज्य के लिए वोट दे रहे थे। पंजाब में ‘आप’ की 100 सीटें आने वाली थीं। निगम में केजरीवाल की आंधी थी और गोवा में भी ‘आप’ की सरकार बन रही थी लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा कराया गया सर्वे एक फ्रॉड सर्वे था।



नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी(आप) के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार द्वारा फ्री मेट्रो-बस सेवा पर कराए गए सर्वे को फ्रॉड बताया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ‘आप’ के कराए सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीत रही थी लेकिन सर्वे गलत साबित हुआ।

 

कपिल मिश्रा ने बुधवार को कहा कि ‘आप’ द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक दिल्ली के 90 फीसदी लोग लोग पूर्ण राज्य के लिए वोट दे रहे थे। पंजाब में ‘आप’ की 100 सीटें आने वाली थीं। निगम में केजरीवाल की आंधी थी और गोवा में भी ‘आप’ की सरकार बन रही थी लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा कराया गया सर्वे एक फ्रॉड सर्वे था।

 

उल्लेखनीय है कि फ्री मेट्रो-बस सेवा पर जनता की राय लेने के मकसद से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में एक सर्वे करा रही है। पार्टी का दावा है कि उनके सर्वे के मुताबिक दिल्ली की लगभग 90 फीसदी जनता फ्री मेट्रो-बस सेवा के समर्थन में है।

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *