भाजपा को बदनाम करने के लिए आप नेताओं ने लगाई है लैंडफिल साइट पर आग : गुप्ता
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट (कूड़े का पहाड़) पर अग्निकांड के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि गाजीपुर लैंडसाइट में आज जो आग लगाई गई है उसमें आप के लोग शामिल हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आग की घटना पर आप नेताओं का नाम सामने आया है। इससे पहले भी भाजपा शासित नगर निगम को बदनाम करने के लिए आप के नेता कराड़ी में आग लगा चुके हैं। इस घटना पर भाजपा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी, तब इनके नेताओं का नाम सामने आया था।
प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में गुप्ता ने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगाना एक प्रकार से आप की साजिश का हिस्सा है, क्योंकि आग लगाने के बाद जब दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंचीं तो वे आग बुझाने की बजाए वहां काफी देर तक खड़ी रहीं। उन्होंने कहा कि आप के लोग भाजपा को बदमान करने के लिए इतना बड़ा झूठ बोल रहे हैं। हम इस झूठ की फैक्टरी का जल्द पर्दाफाश करेंगे।
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर झूठा विज्ञापन दे रही है कि दिल्ली में पराली से खाद बनाई जा रही है। सरकार के इसी झूठ को उजागर करने के लिए कल हमने दिल्ली के कई गांवों का दौरा किया था, तब जाकर पता चला कि केजरीवाल सरकार का यह दावा बिल्कुल झूठा है। सरकार पराली से खाद तो नहीं बना रही, बल्कि किसानों पर 50-50 हजार जुर्माने लगा रही है। ऐसे संवेदनहीन मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को चेतावनी दी कि अगर दिल्ली सरकार से पराली इकट्ठा करने में किसानों की मेहनत का उचित मुआवजा नहीं मिला तो हम यह पराली मुख्यमंत्री आवास के सामने किसानों से साथ डाल कर आएंगे।