गृहमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आप विधायक हिरासत में लिए गए
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कई विधायकों को हिरासत में ले लिया है।
दिल्ली आम आदमी पार्टी के आह्वान पर एलजी अनिल बैजल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर धरने से पहले रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा और ऋतुराज को पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लिया है। ऋतुराज को थाने ले जाया गया है जबकि राघव चड्ढा के घर के बाहर पुलिस तैनात है। वहीं, आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि विधायक ऋतुराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पार्टी का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज, राघव चड्ढा, कुलदीप कुमार और संजीव को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन विधायकों को हिरासत में लिया गया है। ये विधायक बिना इजाजत गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर पुलिस तैनात की गई है। उनके आवास पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन था मगर पुलिस ने आप विधायक राघव चढ्ढा, कुलदीप कुमार और ऋतुराज को हिरासत में लिया है।
उधर, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के उस प्रार्थना पत्र से अस्वीकार कर दिया है जिसमें एलजी और गृहमंत्री के घर के बाहर शांतिपूर्वक धरना देने की इजाजत मांगी गयी थी। दरअसल, मुख्यमंत्री आवास पर गत 7 नवंबर से धरना दे रहे भाजपा शासित तीनों नगर निगमों के महापौरों के जवाब में आम आदमी पार्टी (आप) भी रविवार से धरना शुरू करने जा रही है। पार्टी ने जो योजना बनाई है उसके तहत आप का भाजपा पर हमला दो जगह धरना देकर होगा। एक तरफ उपराज्यपाल निवास पर धरना होगा तो दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री के आवास के बाहर धरना दिया जाएगा। ये धरना उत्तरी नगर निगम द्वारा दक्षिणी नगर निगम के 2400 करोड़ रुपये माफ कर दिए जाने के मामले की सीबीआई मांग को लेकर होगा।
आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि धरना तबतक चलेगा जबतक केंद्र सरकार सीबीआई जांच की मांग स्वीकार नहीं कर लेती है। इस बारे में आप की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर बताया था कि उत्तरी नगर निगम के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक व पार्षद रविवार सुबह 11 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। इसके बाद धरने पर बैठेंगे।