केंद्र को नहीं मिला फ्री मेट्रो यात्रा का प्रस्ताव , केजरीवाल ने जताई प्रतिबद्धता

0

अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिलकुल सही कह रही है, इसका प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजना है क्योंकि इसकी सब्सिडी दिल्ली सरकार देगी।



नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। दिल्ली सरकार के फ्री मेट्रो यात्रा संबंधी कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं मिलने की खबरों के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिलकुल सही कह रही है, इसका प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजना है क्योंकि इसकी सब्सिडी दिल्ली सरकार देगी।

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सब्सिडी देकर महिलाओं को फ्री मेट्रो यात्रा प्रदान कराया जाएगा। इसके लिए कानूनी तौर पर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव दिल्ली मेट्रो से मांगा गया था जो उन्हें प्राप्त हो गया है और उस प्रस्ताव से वे संतुष्ट हैं। हालांकि दिल्ली सरकार इसके विवरण का अध्ययन कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली मेट्रो भी तैयार है और दिल्ली सरकार भी तैयार है। उन्होंने कहा कि समय के साथ, योजना लागू करने से पहले केंद्र सरकार की जानकारी के लिए केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव जरूर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं को मुफ्त मेट्रो की सवारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कई योजनाओं को अड़चन के बावजूद जिस तरह लागू करवाया गया, ऐसे ही महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना भी लागू कराएंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज लोकसभा में दिल्ली सरकार के फ्री मेट्रो यात्रा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है कि मेट्रो का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *