नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों का बिल माफ करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार शत-प्रतिशत सब्सिडी देगी।
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले दिल्ली में बिजली सबसे सस्ती है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 200 यूनिट का बिल 910 रुपये, जबकि 400 यूनिट का बिल 1820 रुपये आता है। वहीं नोएडा में 200 यूनिट का बिल 1310 रुपये और 400 यूनिट का बिल 2480 रुपये आता है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर उपभोक्ता 201 यूनिट या उससे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते है तो सरकार उस पर लगभग 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी। उन्होंने कहा कि पहले 200 यूनिट के लिए 622 रुपये का बिल आता था, जिसे अब सरकार ने माफ कर दिया है। 250 यूनिट तक के लिए 800 रुपये के बदले अब 252 रुपये, 300 यूनिट तक के लिए 971 की बजाय 526 रुपये और 400 यूनिट तक के लिए 1320 रुपये की जगह अब केवल 1075 रुपये ही देने होंगे। उन्होंने कहा कि देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली कंपनियों का घाटा 17 प्रतिशत से घटकर आठ प्रतिशत पर आ गया है। पूरे देश में जहां बिजली का रेट बढ़ा है वहीं दिल्ली में कम हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट कर इसे दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि हर परिवार जीवन में गरिमा का हकदार है। अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की तरह, घर में रोशनी और पंखे चलाने के लिए बिजली की मूलभूत आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को भी बिजली नियामक दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग(डीईआरसी) ने पत्रकार वार्ता कर 2019-20 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा की थीं, जिसमें फिक्सड चार्ज में कटौती की गई। इससे सीधे 49 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलने की बात कही गई है।