केजरीवाल ने लिखा अमित शाह को लिखा पत्र, मांगा मुलाकात के लिए समय

0
images

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में लिखा है और इस बारे में चर्चा के लिए अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। उ

 

केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। भारत के 19 मेट्रो शहरों की तुलना में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामले में पहले पायदान पर है। हत्या के मामलों में भी दिल्ली पहले स्थान पर है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आए दिन हत्या और लूटपाट की घटनाएं आम हो गई हैं और यहां जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं।

 

अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि दिल्ली में एयरपोर्ट और स्कूल को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पूरी दिल्ली के लोगों का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। पत्र में उन्होंने लिखा कि कानून व्यवस्था केन्द्र सरकार के अधीन है। ऐसे में गंभीर मामले में आपसे कर्रवाई की अपेक्षा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *