आप के 51 फीसदी उम्मीदवारों पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले : रिपोर्ट

0

नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के 51 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि भाजपा के 17 फीसदी और कांग्रेस के 20 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक आप के 70 में से 36 उम्मीदवारों (51 फीसदी) ने शपथ-पत्र में अपने खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामले की जानकारी दी है। वहीं भाजपा के 67 उम्मीदवारों में 17 (25 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों में से 13 (20 फीसदी) के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज हैं।
वहीं आपराधिक मामले की बात करें तो आप के 70 उम्मीदवारों में 42 (60 फीसदी), भाजपा के 67 उम्मीदवारों में से 26 (39 फीसदी), कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों में से 18 (27 फीसदी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 66 उम्मीदवारों में से 12 (18 फीसदी) और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 05 उम्मीदवारों में से 03 (60 फीसदी) ने अपने शपथ-पत्र में खुद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।
एडीआर के अनुसार दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सभी 672 उम्मीदवारों के शपथ-पत्रों का विश्लेषण किया गया है। 672 उम्मीदवारों में से 210 उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टियों के हैं और 90 राज्य स्तरीय पार्टियों से हैं। 224 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से हैं और 148 उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विधानसभा के इस चुनाव में 95 राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि 2015 के चुनाव में 71 राजनीतिक दलों ने चुनाव लड़ा था।
उल्लेखनीय है कि 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए आप ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा 70 में से 67 सीटों पर लड़ रही है, जबकि तीन सीटें अपने सहयोगी दलों- जदयू और लोजपा के लिए छोड़ी है। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि चार सीटें अपने सहयोगी राजद के लिए छोड़ी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *