बंगाल चुनाव : वाम दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए कांग्रेस ने गठित की चार सदस्यीय समिति
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के आगामी चुनाव में वाम दलों के साथ सीट बंटवारे तथा अन्य संयुक्त कार्यक्रमों पर विचार के लिए कांग्रेस ने सोमवार को चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव में वाम दलों के साथ परस्पर संवाद और तालमेल बिठाने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता में गठित समिति में अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य और नेपाल महतो को शामिल किया गया है। यह समिति विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे और संयुक्त कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर सहमति बनाने का काम करेगी।
दरअसल, चुनाव को लेकर पूर्व में भी कांग्रेस और वाम दलों ने गठजोड़ किया था लेकिन सीट बंटवारे तथा गठबंधन में चुनाव का एकतरफा फायदा होने से दोनों पार्टियां अलग हो गई थीं। वर्ष 2016 में जहां कांग्रेस मात्र 92 सीटों पर लड़ी थी, वहीं वामदलों ने 202 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि जीत दर्ज करने के मामले में कांग्रेस वामदल से काफी आगे थी। ऐसे में वामदल ने कांग्रेस पर एकतरफ फायदा उठाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गये थे।