तबलीगी जमात के 9 हजार लोगों को गृह मंत्रालय ने किया चिन्हित, 1306 विदेशी

0

तबलीगी जमात से जुड़े 400 मामले सामने से कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ने की आशंका



नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के करीब 400 मामले तबलीगी जमात के कारण सामने आए हैं और यह आंकड़ा आने वाले दिनों में बढ़ सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय इन सभी मामलों के संपर्क को खंगाल रहा है। दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने अब तक तबलीगी जमात के 9000 लोगों को चिन्हित किया है जिसमें से 1306 लोग विदेशी हैं। इन विदेशी नागरिकों के वीजा की जांच चल रही है।
दिल्ली में तबलीगी जमात के लोगों की वजह से कोरोना के 47 मामले सामने आए हैं और 2000 लोगों को चिन्हित किया गया है। इनमें से 1804 लोगों को शहर के अलग अलग क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है और कोरोना के लक्षण वाले 334 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, गृह मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया गया कि कोरोना का तबलीगी जमात से कनेक्शन सबसे पहले तेलंगाना से पता चला जहां छह लोगों की मौत हुई। असम में इस जमात के लोगों की वजह से कोरोना के 16 मामले सामने आए हैं। इसी तरह जम्मू कश्मीर से 22, राजस्थान से 11, अंडमान व निकोबार से 9, पुदुचेरी से 2, तेलंगाना से 33, आंध्रप्रदेश से 67 और तमिलनाडु से 173 कोरोना के मामले तबलीगी जमात से जुड़े पाए गए हैं।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी के तहत हो कार्रवाई 
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह सचिव ने सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के सचिवों से कहा है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। इस वैश्विक रोग आपदा से निपटने के लिए जरूरी है कि इस लॉकडाउन का सही तरीके से पालन हो। अगर कोई इस कानून का उल्लंघन करता है तो उस पर भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। इस बारे में राज्यों को आईपीसी की धाराओं से लोगों को अवगत कराना चाहिए।
कोविड-19 को लेकर गलत खबरों और अफवाहों से बचें 
गृह मंत्रालय की सचिव ने कहा कि कोविड-19 से जंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज और अफवाहें एक बड़ा रोड़ा है। इसलिए गृह मंत्रालय ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय को इसको लेकर कदम उठाने को कहा है। मंत्रालय ने इसके लिए वेबपोर्टल की शुरुआत भी की है। अगर लोगों को कोविड के बारे में कोई भी तथ्यों की पुष्टि करनी है तो वे pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इसी तरह से स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए technicalquery.covid19@gov.in पर मेल कर सकते हैं।
मुंबई के स्लम क्षेत्र धारावी के सभी लोगों की होगी जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि मुंबई के स्लम क्षेत्र धारावी में कोरोना का एक प़ॉजिटिव मामले सामने आया है और यहां एक मौत भी दर्ज की गई है। इसलिए इस पूरे क्षेत्र के करीब 310 फ्लैट्स और 90 दुकानें सील कर दी गई हैं। यहां के सभी लोगों के सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया गया है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
डेढ़ करोड़ पीपीई और एक करोड़ एन-95 मास्क मंगवाए  
पीपीई और मास्क की कमी को स्वीकार करते हुए संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में इसकी कमी थी लेकिन पिछले कई दिनों से इसको पूरा करने के लिए डेढ़ करोड़ पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इंक्वीपमेंट) और एक करोड़ एन-95 मास्क खरीदे जा रहे हैं। उपलब्धता और जरुरत के आधार पर राज्यों को समय पर पीपीई और मास्क दिए भी जा रहे हैं। इसके साथ ही किडनी से संबंधित मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने परामर्श जारी किया है जो स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *