नौ लोगों की मौत, एक बार फिर प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग म्यांमार में

0

यंगून, 20 मार्च (हि.स.)। म्यांमार में लोकातांत्रिक सरकार को जबरन सेना द्वारा अपदस्थ करने के बाद विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार को सेना ने एक बार फिर से प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की है जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है। तख्तापलट के बाद से अब तक म्यांमार में 233 लोगों की प्रदर्शन के दौरान मौत हो चुकी है।

वहीं इंडोनेशिया ने म्यांमार की सेना से हिंसा बंद करने और लोकतंत्र को बहाल करने की अपील की है। अमेरिका समेत दुनिया के कई देश पहले ही लोकतंत्री बहाली की अपील कर चुके हैं।

मध्य म्यांमार के औंगबन शहर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने का प्रयास किया। इस दौरान हुई झड़प में सुरक्षा बलों ने फायरिंग कर दी। औंगबन में एक अधिकारी ने बताया कि आठ लोगों की मौत हुई। पश्चिमोत्तर लोइकाव शहर में भी एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई। म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले समेत कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन किए गए।

ताजा घटनाक्रम में अपदस्थ सर्वोच्च नेता आंग सान की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के प्रवक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *