ओमान और ईरान में तूफान शाहीन ने मचाई तबाही, 9 लोगों की मौत

0

मस्कट, 04 अक्टूबर (हि.स.)। ओमान और ईरान में शाहीन तूफान के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है। तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है। तटीय इलाके में रह रहे लोगों को इलाका खाली करने के लिए कहा गया है। उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। ओमान में दो दिन के राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

ओमान में दो लोगों की मौत भूस्खलन से हो गई है जबकि एक बच्चे की मौत बाढ़ के कारण हो गई है। ओमान की नेशनल कमेटी फॉर इमरजेंसी मैनेजमेंट ने कहा कि मस्कट के रूसाइल औद्योगिक क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने के कारण दो एशियाई वर्कर्स के शवों को उनके घर से बाहर निकाला गया है।

ओमान के उत्तरी तट पर हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने के कारण उड़ानें रद्द या विलंबित हो गईं।

न्यूज एजेंसी आईसीएएनए ने डिप्टी स्पीकर अली निकसाद का हवाला देते हुए बताया है कि ईरान में दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान के चाबहार बंदरगाह में छह लोगों की मौत हो गई है।

इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात में भी हाई अलर्ट है। मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों को एहतियात के तौर पर निलंबित कर दिया गया। लोगों से निचले इलाकों और घाटियों से बचने की अपील की गयी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *