देश को मिले 84 जाबांज सैन्य अधिकारी
गया स्थित आफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में शनिवार को संपन्न पासिंग आउट परेड के साथ देश को सर्वाधिक सैन्य अधिकारी देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश बना।
वहीं, दूसरे पायदान पर हरियाणा है।जहां से 13 कैडेट्स कमीशन अधिकारी बने है।
केरल एंव उतराखंड से 06, पश्चिम बंगाल से 04, महाराष्ट्र से 03, जम्मू- कश्मीर,मध्यप्रदेश, ओडिशा और पंजाब से एक-एक कैडेटस टीईएस प्रशिक्षण प्राप्त कर कमीशन अधिकारी बने हैं। वहीं, एससीओ-2 के लिए प्रशिक्षण प्राप्त हरियाणा के 04, महाराष्ट्र के 03,असम, दिल्ली,पंजाब और उतराखंड के 02, बिहार, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के एक-एक कैडेट शामिल हैं।
गया,08 जून (हि.स.) । गया के आफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के साथ शनिवार को भारतीय सेना को 84 जाबांज सैन्य अधिकारी मिल गए। पूर्वी कमान के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने ने 15वीं पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि थे। ले.ज.परेड की सलामी ली।गया ओटीए के कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल.सुनील श्रीवास्तव ने पूर्वी क्षेत्र के कमांडिंग आफिसर ले.ज.मनोज मुकुंद नरावने की अगुवाई की।
पासिंग आउट परेड के साथ एससीओ के 18 और टीईएस के 66 कैडेटों को सेना में कमीशन प्राप्त हो गया।यानि वे सभी कमीशंड आफिसर के रुप में अब नवपदस्थापित जगह पर योगदान करेंगें। टीईएस-33 के कैडेट्स अपना एक साल की बुनियादी प्रशिक्षण जून 2016 में प्राप्त कर इंजीनियरिंग के लिए कैडेट ट्रेनिंग विंग गए थे।वे स्पेशल कमीशन आफिसर का कमीशन पासिंग आउट परेड के साथ प्राप्त कर लिया।
सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ अभिभावकों ने कैडेट्स के कंधों पर बैज लगाया।
वहीं, कमीशन प्राप्त होने की खुशी का इजहार कैडेटसों ने हवा में अपने कैप को उडाते हुए किया।वहीं, कई कैडेटसों ने अपने भाई-बहन और माता-पिता को कैप पहनाकर खुशी का इजहार किया।
पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर अफसर प्रशिक्षण अकेडमी, गया में रोमांचक ‘मल्टीएक्टिविटी डिस्प्ले’ का प्रदर्शन हुआ | जिसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण एवं प्रेरक साहसिक कारनामों और युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की कार्यक्रम स्थल पर आगवानी लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, वी.एस.एम एवं बार, कमांडेंट, ऑफिसर प्रशिक्षण अकैडमी, गया के द्वारा की गई। | इस अकेडमी में प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत एवं साहसी सैन्य अधिकारी तैयार करना है | इस प्रदर्शन में जेंटलमैन कैडेटस की विविध दक्षता की प्रस्तुति दी गयी जो वे अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्राप्त करते हैं |
कार्यक्रम के आरम्भ में तीन जेन्टलमैंन कैडेट्स घुडसवारों ने मुख्य अतिथि को स्टेंडिंग सैल्यूट दिया | कार्यक्रम में अन्य प्रदर्शन माइक्रोलाईट एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लाई-पास्ट, स्काईडाइविंग,‘कलरिपयट्टू’ मार्शल आर्ट्स, ‘नॉर्थईस्टवारियर्स’ द्वारा जिम्नास्टिक्स प्रदर्शनी और बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया। जो अपने आप में अनूठा था |