देश के 83 फीसदी लोग फिर से चाहते हैं नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार
अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे में देश की चुनावी नब्ज की पड़ताल
59.51 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के कार्यकाल को बहुत अच्छा बताया
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं लेकिन अभी से देश की चुनावी नब्ज की जब पड़ताल हुई तो यह साफ हो गया है कि जनता के बीच नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। देश के जनता नरेंद्र मोदी को ही दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में देखने के ख्वाहिशमंद हैं। प्रधानमंत्री पद के मुक़ाबले में दूसरे दलों के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से काफी पीछे हैं। सर्वे के दौरान 59.51 प्रतिशत लोगों ने सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड को बहुत अच्छा माना।
मौजूदा मोदी सरकार के कामकाज और अगली सरकार को लेकर टाइम्स समूह द्वारा कराए गए ऑनलाइन सर्वे के दौरान देश के मतदाताओं की पसंद और उनकी राय खुलकर सामने आई है। इस सर्वे में लगभग दो लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
इस सर्वे में साफ तौर पर संकेत मिला है कि देश की जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बनी हुई है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के मुकाबले दूसरे दलों के दावेदारों की बीच काफी बड़ा अंतर सामने आया है। सर्वे के दौरान 84 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगर आज चुनाव हों तो वे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनेंगे। जबकि प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी के लिए 8.33 प्रतिशत, ममता बनर्जी के लिए 1.44 प्रतिशत, बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए 0.43 प्रतिशत और अन्य राजनीतिक नेता के लिए 5.9 प्रतिशत लोगों ने वोट किए हैं।
मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल को लेकर पूछे गए सवाल पर 59.51 फीसदी वोटरों ने इसे बहुत अच्छा और 22.29 फीसदी वोटरों ने इसे अच्छा बताया। 8.25 प्रतिशत लोगों ने मोदी सरकार के कार्यकाल को औसत करार दिया है। जबकि 9.9 प्रतिशत लोगों का कहना था कि मोदी सरकार में उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हुई।
सर्वे में राम मंदिर निर्माण में देरी को 35.72% लोगों ने मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता के रूप में रेखांकित किया है। सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से 29.5% ने मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता रोजगारों की कमी को बताया है।
राफेल सौदे पर केवल 17.51% उत्तरदाताओं को लगता है कि इससे लोकसभा चुनाव में भाजपा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। जबकि 74.59% लोग मानते हैं कि राफेल को लेकर लोकसभा चुनाव में भाजपा पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। जबकि 7.9% लोगों को इस मुद्दे से चुनाव पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
टाइम्स समूह द्वारा 11 फरवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाइन सर्वे किया गया था। यह सर्वे देश की नौ भाषाओं में कराया गया था। इसमें आम लोगों के साथ- साथ शिक्षण संस्थान, कॉरपोरेट जगत जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लोगों ने अपनी राय जाहिर की। इस सर्वे के दौरान दूसरे मतदाताओं की पहचान और सर्वे के दौरान ली गई उनकी राय पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी।
ऑनलाइन सर्वे के दौरान लोगों ने मोदी सरकार की प्रधानमंत्री जीएसटी, जनधन योजना, मुद्रा बैंक योजना, सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, लक्ष्मी योजना, वृद्ध पेंशन योजना, आदर्श ग्राम योजना, उड़ान प्रोजेक्ट, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया को लेकर मोदी सरकार के कार्यकाल पर अपना वोट दिया।