मुंबई, 26 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 80 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे राज्य में कोरोना से संक्रमित पुलिस वालों की संख्या 1889 हो गई है। अब तक कोरोना की वजह 20 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार कोरोना की वजह से अब तक कुल 1889 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें 207 अधिकारी भी हैं। अब तक 838 पुलिसकर्मी कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इनमें 67 अधिकारी व 771 पुलिस कर्मी शामिल हैं। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 139 अधिकारियों व 892 पुलिस कर्मियों यानी कुल 1031 पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है। राज्य में अब तक 20 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हुई है, इनमें एक पुलिस अधिकारी भी है।
राज्य सरकार ने सूबे के अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित पुलिसवालों के इलाज के लिए अलग से वार्ड का इंतजाम किया है। इसी प्रकार कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और पुलिसकर्मियों के एक आश्रित को तत्काल सरकारी नौकरी दिए जाने की भी घोषणा की है।