भारत-कजाकिस्तान बहुपक्षीय मंचों पर बढ़ाएंगे सहयोग

0

नई दिल्ली, 17 नवम्बर (हि.स.)। भारत और कजाकिस्तान के बीच 7वें दौर का विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) मंगलवार को डिजिटल वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और बहुपक्षीय व्यवस्थाओं में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के आगामी कार्यकाल के दौरान 2021-22 की अवधि के लिए सहयोग भी शामिल है।

भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप और कजाख पक्ष का नेतृत्व वहां के विदेश मामलों के प्रथम उप मंत्री शकरत नूरशेव ने किया। परामर्श के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी सामरिक भागीदारी के ढांचे के भीतर द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण स्वरूप ​​की समीक्षा की। परामर्श में राजनीतिक, आर्थिक व वाणिज्यिक, ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष, कांसुलर और सांस्कृतिक मामलों को शामिल किया गया। उन्होंने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने पर विचार और अनुभव भी साझा किए।

हाल ही में भारत-मध्य एशिया वार्ता के दौरान विदेश मंत्री ने कजाकिस्तान में उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर घोषणा की थी।वार्ता मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर एक भौतिक प्रारूप में अगली परामर्श आयोजित करने पर सहमति हुई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *