पटना, 18 मई (हि.स.) । बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैलने लगा है। मंगलवार को भी बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने का सिलसिला जारी रहा। आज राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 72 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1495 पहुँच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की देर शाम तक कोरोना संक्रमितों की दो अपडेट जारी की गई है। इसमें पहले अपडेट में 19 तथा दूसरे में कुल 53 नए मरीजों की जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जहानाबाद व अरवल जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। प्रधान सचिव के अनुसार जहानाबाद में दूसरे अपडेट में 30 नए लोग संक्रमित मिले हैं। जहानाबाद के कई गांव के यह लोग बताये जा रहे हैं। जहानाबाद के अलावा अरवल से तीन, बक्सर से एक, नवादा से एक, औरंगाबाद से चार और बेगूसराय से 14 मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में अबतक राज्य में कुल 517 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल नौ लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है। इनमें पटना व वैशाली जिले के रहने वाले दो-दो लोगों की मौत हुई है। संजय कुमार ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को जारी की गई पहली अपडेट में कुल 19 नए मामले राज्य भर से सामने आए हैं। इसमें एक महिला समेत 19 लोग शामिल हैं। यह महिला भी महिला जहानाबाद की रहने वाली है और उसकी उम्र 25 साल बताई गई है। गया से एक बार फिर एक मामला निकल कर सामने आया है। जहां एक 30 साल का एक युवक पॉजिटिव निकला है। पटना के बाढ़ में भी एक 14 साल का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है। नवादा से भी तीन मामले सामने आए हैं। जहां 22,25 और 33 साल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। मधेपुरा से दो मामले सामने आए हैं। सुपौल से भी तीन मामले मिले हैं, जिसमें 32, 30 और 35 साल के युवक पॉजिटिव पाए गए हैं। कैमूर के मोकरी में दो और बक्सर के बैरी में एक, समस्तीपुर के जीतवारपुर में एक केस सामने आया है।