72 लोगों की मौत,रिकॉर्ड 10652 नए केस छत्तीसगढ़ में
रायपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बेकाबू हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 10652 नए मामले सामने आये हैं और 72 लोगों की मौत हुई है जबकि 735 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।गुरुवार को कोरोना से 19 से 37 मरीज और को-मॉबिडिटी के साथ, कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित 35 मरीज यानी कुल 72 लोगों की मौत हुई है जबकि गुरुवार को 48 हजार 743 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वर्तमान में 68 हजार 125 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में इस साल 72 मौतों का यह आंकड़ा सबसे बड़ा है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार देररात जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 10652 मरीज मिले। अकेले रायपुर में 2330 और 34 लोगों की मौत हुई है जबकि दुर्ग में 2132 नए मरीज और 19 की जान गई है वहीं राजनांदगांव में 1047 नए मरीज मिले हैं।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दुर्ग से 2132, राजनांदगांव से 1047, बालोद से 313, बेमेतरा से 364, कबीरधाम से 286, रायपुर से 2330, धमतरी से 363, बलौदाबाजार से 601, महासमुन्द से 517, गरियाबंद से 111, बिलासपुर से 638, रायगढ़ से 240, कोरबा से 343, जांजगीर-चांपा से 287, मुंगेली से 141, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 85, सरगुजा से 153, कोरिया से 113, सूरजपुर से 117, बलरामपुर से 51, जशपुर से 151, बस्तर से 64, कोण्डागांव से 37 , दंतेवाड़ा से 26, सुकमा से 10, कांकेर से 118, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 9 और अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं।
प्रदेश में सहायक खाद्य अधिकारी शाहनवाज खान की गुरुवार को कोरोना ने जान ले ली। इसी कारण रायपुर कलेक्टोरेट की खाद्य शाखा सील कर दी गई। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले के तीन कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद पूरे बंगले को सैनिटाइज किया गया है।