राजस्थान में दस कलेक्टरों समेत 70 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

0

निकाय चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, शनिवार आधी रात  आदेश जारी



जयपुर, 22 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान सररकार ने निकाय चुनाव से पहले प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। शनिवार-रविवार दरमियान रात दो बजे सरकार ने आदेश जारी कर 10 जिला कलेक्टरों समेत 70 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।
आदेश के अनुसार खान मंत्री और तत्कालीन एसीएस सुदर्शन सेठी पर अधिकार छीनने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आए खान विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार उपाध्याय को हटाकर उन्हें विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विशेषाधिकारी रहे गजानंद शर्मा को भू प्रबंधन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। आईएएस कुंजी लाल मीणा, भवानी सिंह देथा, अभय कुमार, नीरज के. पवन को पहले से अधिक पॉवरफुल किया गया है।
नीरज के. पवन को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का आयुक्त बनाया गया है। केंद्र सरकार से वापस आने के बाद पिछले दो माह पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे दिनेश कुमार को खान एवं पेट्रोलियम विभाग की कमान दी गई है। खान विभाग घूसकांड के बाद से ही विवादों में चल रहा है। पवन कुमार गोयल को राज्य भंडारण निगम के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन भी बनाया गया है। अभी तक एपीओ चल रही आईएफएस टीजे कविथा को आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव रहे नारायणलाल मीणा को गृह विभाग में शासन सचिव बनाया गया है। भरतपुर, टोंक, धौलपुर, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़, डूंगरपुर, करौली और सीकर में नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। सरकार ने ऊर्जा विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, आबकारी आयुक्त, देवस्थान विभाग आयुक्त और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक को भी बदल दिया है।
सरकारी आदेश के अनुसार रविशंकर श्रीवास्तव एसीएस, प्रशासनिक सुधार को अध्यक्ष, राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर बनाया गया है। डॉ. सुबोध अग्रवाल एसीएस, उद्योग के साथ अप्रवासी भारतीय विभाग एसीएस, उद्योग का काम भी दिया गया है। पवन कुमार गोयल आयुक्त, कृषि उत्पादन सीएमडी भंडारण निगम, डॉ. आर. वेंकटेश्वरन प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा से प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार, अभय कुमार प्रमुख सचिव सहकारिता से प्रमुख सचिव, आयोजना डीपीआर, आलोक प्रमुख सचिव उद्यम से एमडी रोडवेज, नरेश पाल गंगवार प्रमुख सचिव ऊर्जा से आयुक्त कृषि उत्पादन, कुंजीलाल मीणा सीएमडी, विद्युत प्रसारण निगम से प्रमुख सचिव ऊर्जा, दिनेश कुमार पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा से सचिव खान-पेट्रोलियम, हेमंत कुमार गेरा सचिव, चिकित्सा शिक्षा से सचिव वित्त (बजट), गायत्री ए. राठौड़ सचिव महिला-बाल विकास से सचिव  आयुर्वेद, वैभव गालरिया सचिव, उच्च तकनीकी शिक्षा से सचिव चिकित्सा शिक्षा, भवानी सिंह देथा सचिव स्वायत्त शासन विभाग से सचिव जीएडी कैबिनेट, नागरिक उड्डयन के पद पर नियुक्ति दी गई है।
मंजू राजपाल सचिव वित्त (बजट) से सचिव स्कूल शिक्षा, केके पाठक आयुक्त उद्योग से सचिव महिला-बाल विकास, आशुतोष ए. पेंडणेकर सचिव पंचायतीराज, एमडी, रीको, शुचि शर्मा एमडी,रोडवेज से सचिव  उच्च-तकनीकी शिक्षा, कृष्ण कुणाल आयुक्त, देवस्थान, उदयपुर से निदेशक, शैक्षिक अनुसंधान-प्रशिक्षण संस्थान, नीरज के. पवन को पंजीयक सहकारिता के साथ आयुक्त डीआईपीआर, सोमनाथ मिश्रा आयुक्त आबकारी से एमडी खान विभाग, वीना प्रधान एमडी, डेयरी से आयुक्त, बाल अधिकारिता, राजेश शर्मा सचिव, जीएडी नागरिक उड्डयन से सचिव, पशुपालन, नरेंद्र गुप्ता राज्य परियोजना निदेशक से एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट, श्याम सिंह पुरोहित जिला कलेक्टर, प्रतापगढ़ से सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, डॉ. आरुषि अजेय मलिक जिला कलेक्टर, भरतपुर से विशिष्ठ सचिव, पंचायतीराज एवं आपदा प्रबंधन, डॉ. जोगा राम अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जिला कलेक्टर, भरतपुर, गजानंद शर्मा विशेषाधिकारी, पूर्व सीएम से भू प्रबंध आयुक्त, गौरव गोयल एमडी, रीको से निदेशक खान एवं भूविज्ञान, वी सरवन कुमार निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से आयुक्त, खान एवं भूविज्ञान, डॉ. ओम प्रकाश प्रशासक, कृषि विपणन बोर्ड परियोजना निदेशक से आयुक्त, कृषि, नन्नूमाल पहाड़िया जिला कलेक्टर, करौली से विशिष्ठ सचिव, पीएचईडी, जितेंद्र कुमार उपाध्याय निदेशक खान एवं भूविज्ञान से आयुक्त, विभागीय जांच, नरेश कुमार ठकराल निदेशक, पब्लिक सर्विसेज से निदेशक, एनएचएम, विष्णु चरण मल्लिक संयुक्त सचिव वित्त विभाग को आबकारी विभाग का आयुक्त बनाया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *