सुशांत के अकाउंट में 5 साल पहले थे 70 करोड़ रुपये

0

मुंबई पुलिस ने सीबीआई व ईडी को सौपा सुशांत के अकाउंट की फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट



मुंबई, 30 अगस्त (हि.स.)। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट में 5 साल पहले 70 करोड़ रुपये जमा होने की जानकारी ग्रांट थार्टन कंपनी की ओर से किए गए फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट से मिली है। यह रिपोर्ट रविवार को मुंबई पुलिस ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)को सौपी है। रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के अकाउंट से रिया चक्रवर्ती व उसके भाई शोविक पर 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट का फोरेंसिंक ऑडिट रिपोर्ट ग्रांट थार्टन कंपनी से करवाया था। इस रिपोर्ट के अनुसार 5 साल पहले सुशांत के बैंक अकाउंट में 70 करोड़ रुपये थे। इसके बाद सुशांत ने लक्झरी कार व महंगी बाईक खरीदा था। इसी प्रकार रहने के लिए सुशांत ने महंगा अपार्टमेंट हायर किया था। इसका किराया साढ़े चार लाख रुपये प्रतिमाह था। इसी प्रकार सुशांत ने एफडी व म्युचुअल फंड में भी अपने पैसे निवेश किए थे। सुशांत ने रिया व शोविक पर यूरोप टूर के दौरान विमान के टिकट, ठहरने के होटल के किराए, स्पा, शापिंग आदि पर 50 लाख रुपये खर्च किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के बैंक अकाउंट से रिया के बैंक अकाउंट में किसी भी रकम का ट्रांसफर नहीं हुआ है। इस मामले में रविवार को सीबीआई रिया चक्रवर्ती व शोविक से पूछताछ कर रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *