कोरोना वायरस : तेलांगना में 7 और मामले सामने आए, अलर्ट

0

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाई



हैदराबाद, 19 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना के स्वस्थ विभाग ने देर रात एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस के सात और संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिससे अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। सरकार ने कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

बुधवार की रात पुणे इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी से मिली रिपोर्ट के अनुसार करीमनगर जिले में हाल ही में इंडोनेशिया से आए विदेश के मरीजों में 10 सदस्य के दल में सात कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी काे हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। राज्य में अब तक संक्रमित कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार ने 100 सदस्यों की मेडिकल टीम  करीमनगर भेज दी है।

ज्ञात हुआ है कि संक्रमित इंडोनेशिया का विदेशी मरीज यहां की एक मस्जिद में था। वह धार्मिक प्रचारक है और इंडोनेशिया से 13 मार्च को नई दिल्ली आया था। दिल्ली से करीमनगर स्थित रामागुंडम सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से आया था। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक ने बताया कि प्रचारक 14 मार्च को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगी नंबर एस-9 में दिल्ली से रामागुंडम पहुंचा। उस व्यक्ति का थर्मल टेस्ट किया गया। इसमें उसे कोविड-19 का संक्रमण होने की रिपोर्ट आई है। लेकिन यहां प्रचारक ने कई धार्मिक कार्यक्रम किए, जिससे पड़ोसी जिले में भी अब हड़कंप मचा हुआ है।

निदेशक ने धर्म प्रचारक के साथ यात्रा करनेवाले अन्य यात्रियों से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए टेस्ट कराने की अपील की है। साथ ही उनसे विस्तृत जानकारी मांगी है। उधर इस सम्बन्ध में रेलवे अधिकारियों ने कुल 82 यात्रियों की सूची राज्य सरकार को सौंप दी है। रेलवे ने बताया है कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से तिरुपति के लिए रवाना हुई थी। ऐसे में आंध्र प्रदेश राज्य सरकार को भी अलर्ट कर दिया गया है।

गुरुवार को करीमनगर में दूकानें और व्यापार प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। पुलिस के सहयोग से मेडिकल टीम शहर में जांच कर रही है।मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाई है। करीमनगर के कलेक्टर और एसपी को भी हैदराबाद तलब किया गया है। बैठक में कोरोना वायरस से बचने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और कुछ अहम् घोषणा भी की जा सकती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *