मुंबई, 29 मई (हि. स.)। मुंबई से सटे उल्हासनगर के कैंप नंबर दो में स्थित साइसिद्धि नामक पांचमंजिली इमारत का स्लैब गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया,,जिसका इलाज ठाणे स्थित अस्पताल में हो रहा है। महाराष्ट्र के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और मृतकों के हर परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप नंबर दो में नेहरु चौक के पास स्थित साईसिद्धि नामक इमारत का स्लैब शुक्रवार को रात में अचानक गिर गया। इससे इमारत के फ्लैट क्रमांक 104,204,304,404 व 505 देखते ही देखते मलवे में तब्दील हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही उल्हासनगर फायर ब्रिगेड व ठाणे आपदा राहत बल (टीडीआरएफ) के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया। मलवे से पुनीत बजोमल चांदवाणी(17), दिनेश बजोमल चांदवाणी(40),दीपक बजोमल चांदवाणी(42), मोहिनी बजोमल चांदवाणी (65),कृष्णा इनूचंद बजाज(24),अमृता इनूचंद बजाज (54)व लवली बजाज का शव निकाला गया। मलवे से अलगोत नायडर (60) को घायलावस्था में निकालकर ठाणे स्थित अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फायरब्रिगेड व टीडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर शनिवार को सुबह तक मलवा हटा दिया है। स्थानीय पुलिस इस मामले में दोषी बिल्डर की तलाश कर रही है।
नगरविकास मंत्री ने कहा कि इस इमारत का निर्माण कार्य 1995 में किया गया था। बिल्डर इमारत में अलग से स्लैब बना रहा था। इस पर उल्हासनगर नगर निगम ने कार्रवाई की थी, लेकिन नगरनिगम की कार्रवाई के बाद बिल्डर ने फिर से स्लैब बनाने का काम जारी रखा था, इससे यह दुर्घटना हुई। शिंदे ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा की और मुख्यमंत्री ने मृतकों के हर परिजन पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने का निर्णय लिया है। शिंदे ने कहा कि इस तरह घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी पुरानी इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया जाएगा।