इक्वाडोर: ईंधन सब्सिडी खत्म करने के विरोध में प्रदर्शन, सात लोगों की मौत

0

इन प्रदर्शनों में अभी तक सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 1340 लोग घायल हुए हैं।



क्विटो, 14 अक्टूबर (हि.स.)। इक्वाडेर में सरकार द्वारा ईंधन सब्सिडी खत्म करने के निर्णय के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में अभी तक सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 1340 लोग घायल हुए हैं।

स्पूतनिक के अनुसार ओम्बुड्समैन कार्यालय ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि कुल 1,152 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सात लोगों की मौत हुई है और 1340 लोग घायल हुए हैं। पहले की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या पांच थी।

हालांकि राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कर्फ्यू लगाकर उसे सेना के नियंत्रण में सौंप दिया।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में इक्वाडेर के राष्ट्रपति ने दशकों पुरानी ईंधन सब्सिडी को खत्म करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह कदम उठाना आवश्यक है। इस फैसले को लागू करते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला राष्ट्रहित में लिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *