69वीं मिस यूनिवर्स मैक्सिको की एंड्रिया बनीं

0

भारत की एडलीन रहीं तीसरी रनर अप



वॉशिंगटन, 17 मई (हि.स.)। मेक्सिको की एंड्रिया मेजा 69वीं मिस यूनिवर्स बनी हैं। उन्होंने मिस ब्राजील जूलिया गामा को शिकस्त देकर यह खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से एडलीन केस्टीलीनो तीसरे स्थान पर रहीं।

69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में किया गया था। जहां पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को पहनाया। मेजा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। चमकदार रेड गाउन पहने एंड्रिया ने ताज जीतने के बाद जब पहली कैटवॉक की तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए। उनको बेस्ट नेशेनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड भी मिला।

पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी पेशे से जनसंपर्क पेशेवर हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से पहली अश्वेत महिला थीं जिन्होंने दिसंबर 2019 में यह ताज जीता था। उनके पास यह ताज दिसंबर 2019 से ही था क्योंकि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 की प्रतियोगिता रद्द कर दी गई थी।

इस प्रतियोगिता में ब्राजिल की जूलिया गामा फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की जानिक मसेटा दूसरी, भारत की एडलीन कैस्टेलीनो तीसरी और डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बरले पेरेज चौथी रनरअप रहीं।

मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष पौला एम शुगार्ट ने बताया कि सुरक्षित प्रतियोगिता की योजना बनाने में उन्हें कई महीनों का समय लगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *