69 न्यायाधीशों का हुआ तबादला पटना हाईकोर्ट की अनुशंसा पर बिहार में

0

पटना, 13 अप्रैल(हि. स.)। पटना उच्च न्यायालय के महानिबंधक की अनुशंसा के आलोक में असैनिक न्यायाधीश संवर्ग के 69 पदाधिकारियों को कोटा के तहत जिला न्यायाधीश संवर्ग में नियमित प्रोन्नति देते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त करते हुए जिलों में पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

अरवल के सब जज शुभ नंदन झा को जहानाबाद का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। राजकुमार चौधरी को भागलपुरनंदकिशोर राम को मुंगेररविंद्र कुमार को शिवहरठाकुर अमन कुमार को बेगूसरायसंजय सिंह को शेखपुराराजेंद्र कुमार सिन्हा को कटिहारचंद्रवीर सिंह को सीवानअमित कुमार पांडे को नवादाशरद चंद्र कुमार को खगड़ियाविवेक राय को बक्सरललन कुमार को मधुबनीसुरेंद्र कुमार मिश्र को भभुआअरविंद को औरंगाबादसंजीव कुमार प्रथम  को मधेपुरा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *