पटना, 15 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में विदेशी तब्लीगी जमातियों को जेल भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब तक 66 तब्लीगी विदेशी जमाती जेल भेजे जा चुके हैं। सोमवार को पटना में 17 विदेशी जमाती जेल भेजे गए तो मंगलवार देर रात तक समस्तीपुर में 9, किशनगंज में 11, बक्सर में 11 और अररिया में 18 विदेशियों को जेल भेजा गया। किशनगंज में तब्लीगी जमात के 11 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 10 इंडोनेशिया से और एक मलेशिया से है। इन्हें मंगलवार की रात सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया।
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि सभी का वीजा जब्त कर विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले बिहार के बक्सर में तब्लीगी जमात से जुड़े 11 विदेशियों को बक्सर पुलिस ने मंगलवार शाम को जेल भेजा था। इनमें 4 मलेशिया और 7 इंडोनेशिया के रहने वाले हैं। वीजा के नियमों का उल्लंघन करने पर इन्हें जेल भेजा गया है। नई भोजपुर की एक मस्जिद में सभी रह रहे थे। सोमवार को पटना में भी 17 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को जेल भेजा गया था। इन पर भी वीजा के नियमों के उल्लंघन का मामला था। मंगलवार की ही शाम को अररिया से 18 विदेशी गिरफ्तार हुए, जिनमें 9 बांग्लादेश और 9 मलेशिया के हैं। सभी तब्लीगी जमात से लौटे थे और इन पर भी वीजा उल्लंघन का मामला था जबकि समस्तीपुर से 9 बांग्लादेशी नागरिक सहित मकान मालिक पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।