622 बीघा जमीन खाली कर, सिंधिया सहरिया आदिवासियों को सौंपे: प्रभात झा
अशोकनगर,06 जुलाई(हि.स)। गुना संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 622 बीघा सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा किए हुए हैं, उक्त जमीन को मुख्यमंत्री कमलनाथ को खाली कराकर सहरिया आदिवासियों को सौंपना चाहिए। इस तरह का आरोप भारतीय जनतापार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने शनिवार को स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान लगाया।
राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शिवपुरी में 622 बीघा जमीन पर बाउंड्ररवाल बनाकर कब्जा कर रखा है,उसे मुख्यमंत्री कमलनाथ को नैतिक जवाबदारी निभाते हुए खाली कराकर एक उक्त भूमि पर एक आदिवासी संस्कृति का संग्राहलय बनाना चाहिए, ताकि सहरिया, आदिवासियों का भला हो सके। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की जमीन पर कब्जा कर कोई दादागिरी करे यह राजनीति में नहीं होना चाहिए, जो कि सिंधिया द्वारा की जा रही है। कहा कि ज्योतिरादित्य के पिता जी 15 वर्ष और ये स्वयं 17 वर्ष गुना संसदीय सीट से सांसद रहे इनके द्वारा इस क्षेत्र को रसातल में पहुंचाने का काम किया है, जीत का अहंकार किसी को नहीं होना चाहिए, जनता के सामने सभी को झुकना होता है, अहंकार से बढ़ी-बढ़ी अट्टालिकाएं टूट जाति हैं, लोकतंत्र में जनता ने यहां यह कर दिखाया है।
झा ने कहा कि गुना संसदीय सीट पर अहंकार की हार हुई है और नरेन्द्र मोदी की विनम्रता की जीत हुई है। झा ने कहा कि में इस क्षेत्र में 2015 से आ रहा हूं, गत 2 फरवरी को मैंने कहा था कि प्रत्येक सीट पर इस बार नरेन्द्र मोदी चुनाव लड़ेंगे, मेरी इस बात को लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया था, पर मेरी बात सही साबित हुई। इस सीट पर अहंकार की हार हुई है अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को सरकारी जमीन मुक्त कर आदिवासियों को सौंप देना चाहिए।