गोरखपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। गोरखपुर से प्रयागराज के लिए 60 प्रतिशत से अधिक टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि उड़ान 10 जनवरी से शुरू होने में अभी तीन दिन शेष हैं। इसलिए तब तक शेष बचे 40 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। गोरखपुर से प्रयागराज के लिए 10 जनवरी से निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की उड़ान शुरू होने वाली है। इंडिगो ने प्रयागराज के लिए उड़ान की तैयारी पूरी कर ली है। पहले सप्ताह की 60 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। 10 जनवरी को कोलकाता से गोरखपुर आने वाला विमान ही प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा।
यह है प्रस्तावित समय सारिणी
गोरखपुर से प्रयागराज के बीच इंडिगो का 76 शीटर एटीआर-72 विमान उड़ान भरेगा। यह विमान कोलकाता भी जाएगा। प्रस्तावित समय-सारिणी के अनुसार कोलकाता से उड़ान भरकर यह विमान 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगा और महज़ आधे घंटे बाद ही प्रयागराज के लिए उड़ान भर देगा। अपरााह्न 02.30 बजे यह विमान प्रयागराज से यात्रियों को लेकर गोरखपुर पहुंचेगा और यहां से अपराह्न 02.50 बजे यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना होगा।
घंटों की यात्रा मिनटों में होगी पूरी
बस-ट्रेन से गोरखपुर से प्रयागराज की यात्रा में 10 से 11 घंटे का समय लगता है लेकिन हवाई सेवा शुरू होने से यह समय सिर्फ 40 मिनट का हो जाएगा। वायुसेवा शुरू होने से यात्रियों की यात्रा का घंटों में कमी आएगी और वे इस दूरी तक का सफर कुछ मिनटों में पूरा कर सकेंगे।
तैयार है इंडिगो और एयरपोर्ट प्रशासन
इंडिगो व एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उड़ान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि इसका खाका तैयार है और 10 जनवरी को इसे मूर्त रूप दिया जाना भर शेष है। तैयारी के मुताबिक प्रयागराज के लिए पहला टिकट लेने वाले यात्री को एयरपोर्ट पर सम्मानित भी किया जाएगा।
1785 से 2000 के बीच है किराया
गोरखपुर से प्रयागराज जाने के लिए 1785 से लेकर 2000 रुपये के बीच टिकट मिला रहा है। क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू होने की वजह से 50 प्रतिशत टिकट इसी रेट पर मिलेंगे। शेष टिकटों का मूल्य विमान कंपनी की शर्त के अनुसार होंगे। व्यवस्था के मुताबिक पहले टिकट लेने वाली यात्री फायदे में रहेंगे।