5जी नेटवर्क शुरू करने में दक्षिण कोरिया ने मारी बाजी
सियोल, 04 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण कोरिया ने बुधवार रात तय सीमा से दो दिन पहले 5 जी नेटवर्क को सक्रिय कर दुनिया में यह सेेेेवा शुुुुरू करनेे वाला पहला देश बन गया। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी यॉनहाप के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के तीन शीर्ष सेवा प्रदाता कंपनियांं, एसके टेलीकॉम, केटी और एलजी अपलस ने बुधवार की रात 11 बजे (स्थानीय समय) ने 5 जी नेटवर्क सेवा शुरू कर दी जबकि यह सेवा पांंच अप्रैल को शुरू की जाने वाली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 5 जी मोबाइल नेटवर्क सेवा सबसे पहले शुरू करने के दौर में अमेरिका, चीन और जापान की कंपनियां भी थींं और अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमेरिका की मोबाइल प्रदाता कंपनी वेरिजॉन सबसे पहले 5 जी सेवा शुरू करेगी, लेकिन दक्षिण कोरिया ने सबसे पहले बाजी मार ली। दरअसल दक्षिण कोरिया की अर्थव्यस्था थोड़ी सुस्त चल रही है इसलिए यह ‘हाईस्पीड’ प्रौद्योगिकी उसकी पहली प्राथमिकता थी।