5जी का परीक्षण होगा शुरु, साल के अंत तक होगी निलामी

0

दूरसंचार मंत्रालय का पदभार संभालते ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को घोषणा की कि 100 दिनों के अंदर देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत से जुड़े परीक्षण कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 5जी और अन्य बैंड से जुड़े स्पेक्ट्रम की नीलामी भी इसी साल में की जाएगी।केंद्रीय मंत्री का आज का फैसला इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि सरकार की आमदनी का एक बड़ा स्रोत स्पेक्ट्रम नीलामी हुई है।



नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। दूरसंचार मंत्रालय का पदभार संभालते ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को घोषणा की कि 100 दिनों के अंदर देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत से जुड़े परीक्षण कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 5जी और अन्य बैंड से जुड़े स्पेक्ट्रम की नीलामी भी इसी साल में की जाएगी।केंद्रीय मंत्री का आज का फैसला इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि सरकार की आमदनी का एक बड़ा स्रोत स्पेक्ट्रम नीलामी हुई है।

प्रसाद ने कहा कि हमारी कोशिश है कि 5जी सेवाएं वंचित क्षेत्र के और सामजिक आवश्यकताओं के लिए उपयोग हो।

नई सरकार में पदभार संभालकर अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए रविशंकर ने कहा कि वित्तीय संकट से गुजर रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों को फिर से सशक्त बनाना है। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने पिछले साल अगस्त में सिफारिश की थी कि मंत्रालय 3300 से लेकर 3600 मेगाहर्ट्ज तक के स्पेक्ट्रम का 20 मेगाहर्ट्ज हिस्सा 492 करोड़ मेगाहर्ट्ज की दर से नीलाम करे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *