हाजीपुर शहर में 22 करोड़ के 56 किलो सोने की लूट

0

अपराधियों की पहचान हो गयी है। जल्दी ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटा गया सोना  बरामद कर लिया जाएगा।



हाजीपुर,23 नवम्बर(हि.स.)। वैशाली जिले के हाजीपुर में लुटेरों ने मुथूट फाइनेंस से 55 किलो 740 ग्राम सोना लूट लिया। हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को सिनेमा रोड के अनवरपुर चौक के पास मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में यह लूट हुई। लूटे गये सोने की कीमत 22 करोड़ आंकी गयी है। वैशाली के प्रभारी एसपी एमके चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि 8 अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर यह लूट की। उन्होंने कहा कि करीब 55 किलो सोने की लूट की गयी है।  अपराधियों की पहचान हो गयी है। जल्दी ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटा गया सोना  बरामद कर लिया जाएगा। प्रभारी एसपी ने बताया कि आज दिन में लगभग 12:30 बजे 8 सशस्त्र अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके की सीमा को सील कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हाजीपुर के एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि घटना के बाद बैंक के अंदर और बाहर लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है जिससे सभी अपराधियों की पहचान हो गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मुथुट फाइनेंस के कर्मियों ने बताया कि 12:30 बजे के लगभग पहले एक व्यक्ति अंदर आया और उसने गेट पर ही रुक कर अपने साथियों को अंदर आने का इशारा किया। गार्ड ने जब उस व्यक्ति को बाहर निकालकर गेट बंद करना चाहा तो वह गार्ड को धक्का देकर अंदर आ गया। देखते ही देखते 8 शस्त्र अपराधी बैंक में घुस गये। सभी ने बैंक कर्मियों और उसमें मौजूद 2 ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया और सभी का मोबाइल लेते हुए उन्हें एक शौचालय और रूम में बंद कर दिया। इसके बाद अपराधी अपने साथ लाए बैगों में सोना भरकर सभी कर्मियों को धमकी देते हुए बाहर निकल गए।
बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी एसपी को दी। उन्होंने बताया कि बैंक में 55 किलो 740 ग्राम सोना था जो 1834 लोगों के थे। बैंक का गार्ड राम स्वार्थ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी ड्यूटी बैंक के अंदर थी जबकि बैंक के गेट के बाहर रविंद्र कुमार की थी। बैंक की व्यवस्था के अनुसार किसी भी कस्टमर को पहले बाहर गार्ड के पास आकर अपना नाम और पता रजिस्टर्ड कराना होता है और फिर उसकी बॉडी की जांच कर बाहर के गार्ड गेट खोलने के लिए बोलते हैं तो अंदर से गेट खोला जाता है। आज भी एक अपराधी सबसे पहले ग्राहक बनकर बैंक में आया। उसकी बॉडी की जांच करने के बाद गेट खोला गया लेकिन वह व्यक्ति अंदर नहीं आकर गेट पर बीच में खड़ा हो गया और आवाज देकर अपने साथियों को बुलाने लगा। यह देखते हुए दोनों गार्डों ने उस व्यक्ति को बाहर निकालकर गेट बंद करने का प्रयास किया लेकिन वह दीवार को जोर से पकड़े रहा और इस बीच उसके 7-8 साथी आग्नेयास्त्र के साथ अंदर घुस गये और सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया।
गार्ड राम स्वार्थ ने बताया कि पहले अपराधी को धक्का देकर बाहर करने का प्रयास करने पर दूसरे अपराधी ने उसके सर पर प्रहार किया और फिर गन पॉइंट पर ले लिया। घटना के समय बैंक में मौजूद कस्टमर विक्की कुमार और सुबोध कुमार ने बताया कि वे लोग पैसा जमा करने के लिए अंदर आए हुए थे अचानक आधा दर्जन से अधिक हथियार लहराते हुए अपराधी बैंक में घुस आये और सभी को गन पॉइंट पर लिया। घबराकर सुबोध कुमार बाहर भागना चाहा तो अपराधियों ने उसकी पिटाई कर दी। दोनों ग्राहकों ने भी बताया कि अपराधियों ने सभी बैंक कर्मियों को गन पॉइंट लिया और पहले सभी को बाथरूम में बंद करने का प्रयास किया लेकिन बाथरूम छोटा पड़ने पर 5-6 बैंक कर्मियों को शौचालय में बंद किया और अन्य को एक कमरे में। सभी के मोबाइल अपराधियों ने लूट लिए। अपराधियों का बैग जब भर गया तो उन लोगों ने बैंक मैनेजर का बैग खाली कर बाकी बचे सोने को उसमें भरा और सभी को धमकाते हुए बाहर निकलते चले गए ।
सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि सभी अपराधी बाइक से आए थे और एक-एक कर ग्राहक के रूप में परिसर में घुस आये और लूटपाट करने के बाद सीढ़ी के रास्ते से ही वे सामान्य रूप से बाहर निकल गये। कोई लुटेरा झोले में सोने को भरकर और झोला सर पर रखकर उतरते हुए दिख रहा है तो कोई बैग लटकाए हुए आराम से बाहर निकल रहा था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *