पटना, 07 नवम्बर (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में देश का पहला चुनाव हुआ और कोरोना संक्रमण के भय को नकारने का दुस्साहस कर बिहार ने नया इतिहास लिख दिया। संक्रमण के दौर में बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कोविड गाइडलाइन के तथाकथित पालन के साथ बिहार के मतदाताओं ने विधानसभा की 243 सीटों के लिए वोट डाल चुके हैं। मतगणना 10 नवंबर को होगा।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने बताया कि शनिवार को तीसरे और आखिरी चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर शनिवार को 56.16% वोट पड़े। इसमें पश्चिम चंपारण में 56.02%, पूर्वी चंपारण में 57.16%, सीतामढ़ी में 55.84%, मधुबनी में 56.36%, सुपौल में 58.94%, अररिया में 50.43%, किशनगंज में 62.55%, पूर्णिया में 59.03%, कटिहार में 58.92%, मधेपुरा में 54.29%, सहरसा में 57.70%, दरभंगा में 54.91%, मुजफ्फरपुर में 57.57%, वैशाली में 51.44% और समस्तीपुर में 58.15 फीसदी मतदान हुए। इसके साथ ही तीसरे चरण के 1,204 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में लॉक हो गये। इनमें 1,094 पुरुष और 110 महिला उम्मीदवार हैं।
पहले फेज में 55.68% और दूसरे फेज में 55.70% वोटिंग हुई थी। एडीजी हेडक्वॉर्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हालांकि, पूर्णियां के धमदाहा 281 पर कतार लगाने में विधि व्यवस्था के लिए हवाई फायरिंग की गई। साथ ही जोकिहाट में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद विधायक सरफराज आलम पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
तीसरे चरण में भारी तादाद में घरों से निकलकर महिलाओं ने मतदान किया। हालांकि, सड़क, पुल सहित कई मूलभूत सुविधाओं की मांग पूरी नहीं होने से मोतिहारी, दरभंगा, सुपौल, बेगूसराय, त्रिवेणीगंज और कटिहार के दर्जनों बूथों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। इसके बावजूद वोटरों का उत्साह चरम पर था। पूर्णिया के धमदाहा में ही बूथ से मुश्किल से 200 मीटर दूर राजद नेता व कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुजफ्फरपुर और सुपौल में दो मतदानकर्मियों की मौत हो गई है। पूर्णिया में मतदान केंद्र संख्या 282 पर सीआईएसएफ की हवाई फायरिंग और दो-तीन जगहों पर हंगामे को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
अंतिम चरण में अतिसंवेदनशील चार विधानसभा क्षेत्रों पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर, रामनगर और सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर, महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात शाम चार बजे तक वोट डाले गये। शेष 74 सीटों पर शाम छह बजे तक वोटिंग हुई। तीसरे चरण में विपक्षी गठबंधन के 46 उम्मीदवार राजद के टिकट पर, 25 उम्मीदवार कांग्रेस के टिकट पर, पांच उम्मीदवार सीपीआई-एमएल (लिब्रेशन) के टिकट पर और दो उम्मीदवार सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए में जदयू 37 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। भाजपा 35, वीआईपी पांच और हम एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।
लोजपा ने भी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। इसके ज्यादातर उम्मीदवार जदयू के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। बिहार में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव हुआ। पहले चरण की 71 सीटों पर वोटिंग 28 अक्टूबर और दूसरे चरण की 94 पर 3 नवंबर को हुई थी। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच है। जदयू ने सीमांचल इलाके में पिछले विधानसभा चुनाव वर्ष 2015 में 23 सीटें जीती थीं, तब जदयू विपक्षी गठबंधन का हिस्सा था। इस बार जदयू भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है।
अंतिम चरण में नीतीश कैबिनेट के 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर
तीसरे और अंतिम चरण में नीतीश सरकार के 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन 12 मंत्रियों में आठ जदयू और चार भाजपा के हैं। जदयू के मंत्रियों में सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, मधेपुरा के आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, सिंघेश्वर (सुरक्षित) से रमेश ऋषिदेव, सिकटा से खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, रूपौली से बीमा भारती, दरभंगा जिले के बहादुरपुर से मदन सहनी और कल्याणपुर (सुरक्षित) सीट से महेश्वर हजारी हैं। भाजपा कोटे के मंत्रियों में मोतिहारी से प्रमोद कुमार, मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा और बनमनखी सीट से कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हैं। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विपक्ष के कद्दावर नेता अब्दुलवारी सिद्दीकी, सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, पूर्व मंत्री रमई राम, वीआईपी प्रमुख और पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुकेश सहनी और पूर्व सांसद अश्वमेध देवी सरीखे राजनेताओं के भाग्य ईवीएम में लॉक हो चुके हैं।
पूर्णिया में सुरक्षा बलों से भिड़े वोटर, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केनगर प्रखंड की सतकोदरिया पंचायत की बूथ नंबर 282 पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस (सीआईएसएफ) ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की। पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। मतदान केंद्र पर जमा भीड़ को पुलिस सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए कह रही थी। इसी बीच में पुलिस और मतदाता में कहा-सुनी हो गयी और देखते ही देखते मतदाता और पुलिस में झड़प होने लगी। पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन उग्र भीड़ पुलिस के साथ हाथापाई करने लगी। इसके बाद पुलिस ने बचाव और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पांच राउंड हवाई फारिंग की। इसके स्थित काबू में आई। घटना के बाद उस केंद्र पर भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारियों ने वहां पहुंचकर फिर से मतदान शुरू कराया।
राजद नेता व कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह को गोलियों से भूना
राजद नेता व कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह की पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र में शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक को बूथ से करीब 200 मीटर पहले ही गोलियों से भून डाला। एक के बाद एक पांच गोली अपराधियों ने मारी। मौके पर ही बेनी सिंह की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारी अपराधियों की गिरफ्तार की मांग कर रहे थे। वे एसपी और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। बेनी सिंह के बड़े भाई बिट्टू सिंह को पुलिस ने हाल ही में एके-47 के साथ गिरफ्तार किया था। इस समय वह जेल में है।
सुपौल जिले की बूथ संख्या 246 पर मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय की बूथ संख्या 246 पर पदस्थापित मतदान कर्मी सदानंद राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनका निधन शुक्रवार देर रात ही हो गई। वे बीरपुर में सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। सदानंद राय को पहले से ही अस्थमा की बीमारी थी।
मुजफ्फरपुर में पीठासीन पदाधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
मुजफ्फपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड की बरहद बूथ संख्या 190 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी केदार राय की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया है। वे सिचाई विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे।
मतदान करने आई गर्भवती महिला बेहोश होकर गिरी
सुपौल के प्रतापगंज के श्रीपुर गोइत टोला स्थित मतदान केंद्र संख्या 6 पर मतदान करने आई गर्भवती महिला बेहोश होकर गिर गई। इलाज के बाद उसे होश आया। अब वह खतरे से बाहर है।
मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार का कोरोना से निधन
कोरोना संकट के बीच जहां बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को चल रहा है। इसी बीच मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का कोरोना से निधन हो गया। वे 10 दिनों से पटना एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती थे।
हाजीपुर के एक होटल में महिला टीचर ने की आत्महत्या
वैशाली जिले के हाजीपुर में शनिवार को एक महिला टीचर ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मौके से मिले कागजात से पता चला कि उनका नाम फातिमा है और बिहार विधानसभा के तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी। उनके पति यूपी पुलिस में अधिकारी है और बच्चे दिल्ली में पढ़ाई करते हैं। मूलरूप से फातिमा दरभंगा की रहने वाली थी।