पटना, 03 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों पर लगभग 54 (53.98) फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 55.69 फीसदी मतदान हुआ था। देऱ शाम चुनाव आयोग के सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
उमेश सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण में सबसे अधिक वोटिंग मुजफ्फपुर और सबसे कम वोटिंग पटना में हुई। शाम 6 बजे तक पश्चिमी चंपारण में 55.99 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 56.75, शिवहर में 56.04, सीतामढ़ी में 57.40, मधुबनी में 52.67, दरभंगा में 54.15, मुजफ्फरपुर में 59.98, गोपालगंज में 55.09, सीवान में 51.40, सारण में 54.15, वैशाली में 51.93, समस्तीपुर में 56.02, बेगूसराय में 58.48, खगड़िया में 56.10, भागलपुर में 54.54, नालंदा में 51.06 और पटना में 48.24 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके साथ ही इस चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव और राणा रणधीर सहित 1,463 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। इनका फैसला 10 नवम्बर को वोटों की गिनती के बाद होगा। इससे पहले चार जिलों की आठ सीटों पर मतदान शाम चार बजे ही खत्म हो गया था। इनमें दरभंगा का कुशेश्वरस्थान (सु), गौड़ाबौराम, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू, साहेबगंज तथा वैशाली का राघोपुर, खगड़िया का अलौली (सु) और बेलदौर शामिल हैं। शेष 86 विधानसभा सीटों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान हुआ।
सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही कई जगहों से ईवीएम में खराबी की सूचनाएं मिलने लगीं। इस कारण कई जगह देर से वोटिंग शुरू हुई। इस कारण कई जगह मतदाताओं ने हंगामा भी किया। बांकीपुर में वोट देने के बाद मतदाताओं को पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिये जा रहे थे। खगड़िया के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पत्थरों से किए गए इस हमले में प्रत्याशी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना गोगरी थाना क्षेत्र के धनखेता गांव स्थित मिडिल स्कूल के बूथ नंबर 19 के पास हुई। पटना की दीघा विधानसभा सीट से भारतीय सबलोग पार्टी की प्रत्याशी माया श्रीवास्तव के बेटे और भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हो गई। पर्ची बांटने से शुरू हुई कहासुनी के बाद झड़प में दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए। माया श्रीवास्तव के बेटे ने थाने में लिखित शिकायत दी है।
बेगूसराय के बखरी विधानसभा क्षेत्र के बखरी बाजार में वोटिंग शुरू होने में देरी पर हंगामा कर रहे लोगों को काबू में करने करने लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनारू गांव के बूथ नंबर 185 पर कुछ लोगों की पिटाई कर दी गई। जिन लोगों को पीटा गया उनका आरोप है कि लालटेन पर वोट नहीं देने पर गुंडों ने उनकी पिटाई की और कपड़े फाड़ दिए।
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में लालटेन छाप पर वोट करने वाले वायरल वीडियो
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 151 से एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक महिला वोटर को राजद के लालटेन छाप पर वोट करने के लिए कहा जा रहा था। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी जयंतकांत और बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बूथ नंबर 151 पर जाकर मामले की जांच की। जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। महिला की उपस्थिति में अन्य व्यक्ति द्वारा वोट देने का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी जांच कराई जाएगी ।
सड़क की मांग को लेकर दानापुर और मोतिहारी में वोट बहिष्कार
मोतिहारी जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के संबली में एक बूथ पर सड़क की मांग को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। दानापुर विधानसभा के बूथ संख्या 200 पर लोदीपुर चांदमारी बंद मार्ग न बनने से नाराज लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। इस बूथ पर 827 वोटरों के ही नाम दर्ज हैं। इस बूथ पर किसी मतदाता ने वोट नहीं डाला। रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर और नारे के साथ यहां के लोगों ने प्रदर्शन भी किया।
बेतिया और छपरा में तोड़ी गई ईवीएम, घंटों बाधित रहा मतदान
बेतिया के नौतन विधानसभा के कोतराहा के बूथ नंबर 251 पर मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मतदान की पर्ची काटने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई। लोगों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाते हुए ईवीएम तोड़ दी। इसकी वजह से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से मतदान शुरू हो सका। इसके अलावा दोपहर के तीन बजे के आसपास छपरा में उपद्रवियों ने ईवीएम मशीन तोड़ दी। इस दौरान काफी देर तक मतदान बाधित रहा।
वोट डालकर लौट रहे परिवार को राजद समर्थकों ने पीटा, मामला दर्ज
लालू राज में अपनी दबंगई के लिए कुख्यात विधायक रामानंद यादव के समर्थकों पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है। फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनारू स्थित बूथ संख्या 214ए पर मतदान कर अपने घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ फतुहा विधायक रामानंद यादव के समर्थकों ने मारपीट की। पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत फतुहा थाने में दर्ज करायी है। पीड़ित सतीश महतो ने बताया कि जब वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान कर अपने घर लौट रहे थे तो एनडीए के पक्ष में मतदान किए जाने का आरोप लगाते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की।
वोट के लिए दबाव के आरोप में जदयू कार्यकर्ता गिरफ्तार
गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के शनीचरी बाजार से एक जदयू कार्यकर्त्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर मतदाताओं को एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दबाव देने का आरोप है।
वोट देने के दौरान आया हार्ट अटैक, मौत
नालंदा जिले में वोट डालने के दौरान मंगलवार को एक मतदाता की मौत हो गई। बताया जाता है कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 185 पर एक बुजुर्ग की वोट डालने के दौरान ही मौत हो गई। उनकी पहचान विष्णु देव पंडित के रूप में हुई।
सारण में वोट के लिए लाइन में लगी बुजुर्ग महिला की मौत
सारण के मशरक थाना क्षेत्र की कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गांव में बूथ संख्या-71 पर मतदान करने पहुंची वृद्धा की मौत हो गई। उसकी पहचान बहादुरपुर गांव निवासी देवेन्द्र सिंह की 70 वर्षीया पत्नी शारदा देवी के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत
वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के 56 वर्षीय सबइंस्पेक्टर केआर (किशोरी रमेश) भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। वह गुजरात राज्य के वडोदरा के रहने वाले थे। वैशाली की एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि उनको चुनाव ड्यूटी के लिए वैशाली जिले के मध्य विद्यालय प्रतापगढ़ के बूथ संख्या 191 पर लगाया गया था। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही सब इंस्पेक्टर को सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया। इसकी सूचना उन्होंने बीएसएफ सेंटर भगवानपुर में दी। इसके बाद उन्हें तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सब इंस्पेक्टर केआर भाई गुजरात बीएसएफ में पदस्थापित थे।