अर्धशतकों का अर्धशतक डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में लगाया
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 23वें मुकाबले में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। वॉर्नर ने इस मैच में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। यह आईपीएल में यह उनका 50वां अर्धशतक था और यह कारनामा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं,जिनके नाम 43 अर्धशतक हैं, जबकि तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। दोनों के नाम 40-40 अर्धशतक हैं।
इसके अलावा वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं,जिनके नाम 13839 रन हैं, वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 10694 रन हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक (10488 रन) और फिर डेविड वॉर्नर (10008) हैं। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (9922 रन) हैं।
बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मैच में सीएसके ने 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रुतुराज के 75 और डु प्लेसिस के 56 रनों की बदौलत 18.3 ओवर में जीत हासिल की।
इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर (57 रन) और मनीष पांडे (61 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाया। चेन्नई की तरफ़ से लुंगी एंगिडी ने 2 विकेट चटकाए।