पटना 13 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका सेक्शन बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट तथा चंपारण स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चैहान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 17 फरवरी 2019 को बरौनी के कार्यक्रम में कई योजनाओं की शुरुआत की गयी थी। पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन का शिलान्यास भी किया गया था, जिसका अब दुर्गापुर-बांका सेक्शन तैयार हो गया है और आज उसका उद्घाटन हो रहा है। बहुत खुशी की बात है कि 17 माह में ये काम पूरा कर लिया गया है। इस पर 634 करोड़ रुपये की लागत आयी है। इसी तरह से सभी जगहों पर तेजी से काम पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आज बांका में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया जा रहा है, इससे प्रतिदिन 40 हजार गैस सिलेंडर की आपूर्ति होगी। इसमें करीब 500 लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। आज चंपारण के हरसिद्धी में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे याद है कि जब 10 अप्रैल 2018 को ‘चंपारण सत्याग्रह’ के समापन समारोह के अवसर पर आप आए थे उसमें कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया था। उसमें हरसिद्धी के बॉटलिंग प्लांट का भी पीएम मोदी ने शिलान्यास किया था और उसी का आज उद्घाटन हुआ। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपलोगों ने एलपीजी का कनेक्शन दिया है, उससे गांवों में रहने वाले, खासकर महिलाओं को काफी फायदा हुआ है। पहले महिलाओं को खाना बनाने में काफी परेशानी होती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में 8 करोड़ लोगों को मुफ्त एलपीजी गैस के कनेक्शन दिये गये हैं, उसमें बिहार के 85 लाख 33 हजार परिवार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय लॉकडाउन में तीन महीने तक उज्ज्वला योजना के तहत उससे जुड़े लाभार्थियों को प्रतिमाह एक मुफ्त गैस सिलिंडर देने की व्यवस्था की गई है, इसके लिए विशेष तौर पर हमलोग पीएम को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2014 में 25 प्रतिशत परिवारों के पास ही एलपीजी कनेक्शन थे, जो अब बढ़कर 77 प्रतिशत हो गये हैं। इससे खाना बनाने वाली महिलाओं को काफी लाभ हुआ है। महिलाओं के उत्थान एवं उनके हित में कई काम किये गये हैं, इसके लिए मैं पीएम मोदी को विशेष तौर पर बधाई देता हूं।
नीतीश ने कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों में सभी क्षेत्रों में विकास के काम किए गये हैं। कोई भी क्षेत्र नहीं छूटा है, जो राज्य के अधीन है, हर जगह, हर क्षेत्र में काम किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से भी मदद की गयी है। कई योजनाओं की शुरुआत करायी गई है, उससे बिहार के लोगों को लाभ मिलेगा और बिहार जो विकास के रास्ते पर चल रहा है, उस पर और तेजी से आगे बढ़ेगा। अभी हम पिछड़े राज्य हैं उसे विकसित राज्य होने में इससे सहायता मिलेगी, इसके लिए भी मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।
नीतीश ने अर्पित की डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व बिहार के सुविख्यात नेता रघुवंश बाबू के निधन की जानकारी मिली। वे इलाज के लिए एम्स में भर्ती थे। रघुवंश बाबू के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।