500 के नाै नकली नोट के साथ एक आराेपित गिरफ्तार

0

काेंड़ागांव: जिले के थाना फरसगांव पुलिस ने एक आराेपित के कब्जे से पांच साै के नाै नकली नाेट के साथ गिरफ्तार कर आज शनिवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली नोट सप्लाई करने वाले एक आरोपित राजेश सोरी को एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोट के साथ पूर्व में गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत जेल दाखिल किया जा चुका है। मामले की गंभीरता काे देखते हुए काेंड़ागांव एसपी येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा नकली नोट के अन्य आयात निर्यात व परिवहन के अन्य आरोपित की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबिर के सूचना पर फरसगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आरोपित प्रेमानंद सरकार उर्फ मोना मण्डल पिता निरापद सरकार उम्र 44 वर्ष जाति नगोशुद्र निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर वार्ड नम्बर 1 थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंह नगर (उतराखण्ड) काे गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से 500-500 के नाै नकली नोट कुल 4500 रुपये जब्त किया गया। आरोपित द्वारा सप्लाई व उसके कब्जे से नकली नोट बरामद होने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से थाना फरसगांव में कार्रवाई उपरांत आज शनिवार काे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि, पितार्बर कठार, महिला प्रआर बीना मण्डावी, आरक्षक फरसुराम मरकाम, किरण नेताम का याेगदान रहा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *