अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पदार्पण के पूरे किए 50 साल सुनील गावस्कर ने

0

6 मार्च 1981 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था पदार्पण,अपनी पहली श्रृंखला में 99 की औसत से बनाये थे 774 रन 



नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के लिए काफी यादगार है। गावस्कर ने आज ही के दिन 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
खास बात यह है कि गावस्कर के लिए उनकी पहली टेस्ट श्रृंखला काफी यादगार रही थी। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली श्रृंखला में 99 की औसत से 774 रन बनाये थे,जिसमें दो अर्धशतक और 4 शतक शामिल थे। गावस्कर ने श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अपने अपनी पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रन बनाए थे।
 टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 100 कैच (विकेटकीपर को छोड़कर) लेने का रिकॉर्ड भी सुनील गावस्कर के नाम था।
 गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक धाकड़ तेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएं। उन्होने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच 10122 रन, जबकि 108 एकदिनी मैचों में उनके नाम 3092 रन दर्ज हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *