50 तालिबानी आतंकवादियों को किया ढेर अफगानी वायुसेना ने हवाई हमलों में
काबुल, 09 जून (हि.स.)। अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत में सुरक्षाबलों के हवाई हमलों में 50 तालिबानी आतंकवादी ढेर हो गए। अफगानी वायुसेना ने जरमत, मिरजाका, अहमदाबाद जिलों में हवाई हमले किए जिसमें मारे गए अधिकतर आतंकवादी विदेशी विद्रोही थे।
पत्रकारों से बात करते हुए प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद हलीम फेदाई ने पुष्टि की है कि अफगानी वायुसेना ने जरमत, मिरजाका, अहमदाबाद जिलों में हवाई हमले किए। मिर्जाका जिले के काल्किन इलाके में सरकार समर्थक पांच मिलिशिया मेन लापता हो गए हैं। काल्किन इलाके में लड़ाई होने के कारण 12 से अधिक सुरक्षाकर्मी भी मारे गए है।
उल्लेखनीय है कि 01 मई से अफगानिस्तान से नाटो और अमेरिका सैनिकों के हटाए जाने के बाद प्रांतीय राजधानी बेस, सुरक्षा नाकों पर तालिबान के हमले तेज हो गए हैं। साथ ही पिछले हफ्तों में कई हजारों अफगानियों को विस्थापित भी किया गया है।