महाराष्ट्र में छिपे हैं 50 तब्लीगी जमाती, पुलिस का तलाशी अभियान तेज
मुंबई, 08 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में 50 से अधिक तब्लीगी मरकज के जमातियों के छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सभी तब्लीगी जमाती खुद को पुलिस के हवाले कर दें। अगर इन जमातियों को पुलिस ने खोज निकाला तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में महाराष्ट्र के 1400 जमाती शामिल हुए थे। इनमें से 1350 जमातियों को पकड़ा गया और सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। अभी तक 50 तब्लीगी जमाती पुलिस की पकड़ से दूर हैं। यह सभी जमाती कहीं छिपे बैठे हैं और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि इन सभी तब्लीगियों की तलाश जारी है। बहुत जल्द इन्हें पकड़कर क्वारेंटाइन किया जाएगा। इसके बाद इन सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।