देश के 50 जिलों में कोरोना के 80 प्रतिशत मामले, नहीं हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन

0

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कोरोना को लेकर कहा है कि भारत में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। देश के कुल 739 जिलों में से सिर्फ 50 जिलों में देश के 80 प्रतिशत कोरोना के मामले सामने आए हैं। इन सभी जिलों में कुछ स्थानों पर लोकल ट्रांसमिशन देखने को मिला है। इनमें भी कोरोना के सोर्स का पता 72 घंटे में लगा लिया गया है।
गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राजेश भूषण ने बताया कि देश में 138 करोड़ की जनसख्या में देश के 50 जिले में 80 प्रतिशत कोरोना के मामले हैं। बाकी मामले देश के कुछ एक जिलों में हैं। इसलिए देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। इस पर बहस के बजाय कोरोना के प्रबंधन और सरकार के प्रयासों पर बात होनी चाहिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *