झारखंड : रफ्तार ने छीनी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जिंदगी

0

धनबाद , 23 नवंबर (हि.स.)। धनबाद के नेशनल हाईवे नई दिल्ली-कोलकाता रोड पर बड़ा हादसा हो गया। गोविंदपुर में हुए इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाएं, एक बच्चा सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतकों में टिस्कोकर्मी वसीम अहमद (28 ), शकील अहमद (60 ), रविबुन खातून (55 ), खलिया खातून (25 ) और आयान (03 ) हैं।

घटना में मृत परिवार बिहार के छपरा जिले के बसाही गांव के रहने वाले थे। वसीम अहमद वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत थे। बताया जाता है कि कार से रामगढ़ गाटोटाड घाटी से उक्त परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आसनसोल जा रहा था। रफ्तार तेज होने की वजह से कार गोविंदपुर थाना अंतर्गत के जीटी रोड कालाडीह मोड़ पर बने पुल के डिवाइडर से टकराकर 100 फीट दूर जा गिरी। कार सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदशियों के अनुसार कार की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। कार जैसे ही पुल के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार नदी के दूसरे किनारे करीब 100 फीट दूर जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार और शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच (पीएमसीएच) धनबाद भेज दिया।

मृतक शकील अहमद के भाई जाहिद अहमद ने बताया कि मंगलवार सुबह पापा शकील अहमद, मां रविबुन खातून, भइया वसीम अहमद, भाभी खलिया खातून और वसीम भईया का बेटा आयान पश्चिम बंगाल के आसनसोल जाने के लिए घर से निकले थे। सभी लोग रिश्तेदारों की शादियों में शामिल होने के लिए 15 दिनों की छुट्टी पर निकले थे।

घटना के संबंध में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। यह सभी रामगढ़ के मांडू में रहते थे। घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। पीड़ित परिवार के लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *