किशनगंजः आग में झुलसकर मौत एक ही परिवार के पांच लोगों की

0

पटना/किशनगंंज, 15 मार्च (हि.स.)। किशनगंंज शहर की सलाम कॉलोनी में भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है। आग लगने का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है।
मौके पर अग्निशामक दस्ते ने आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल पहुंचने से पहले ही घर में रखे सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गये जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने व घर में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लेकिन घर के अंदर फंसे चार बच्चे और उनके पिता की मौत हो गई। पास के अन्य कमरों में रह रहे किराएदार बाल-बाल बच गए। सभी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद सीओ समीर कुमार को अविलंब पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि मरने वालों में नूर आलम (44), आठ साल की बेटी तौफा, छह साल की बेटी बबली, चार साल का बेटा रहमत और दो साल का बेटा शाहिद शामिल है। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस घटना को लेकर हर बिंदु पर जांच कर रही है। कई अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि आग कैसे लगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *