‘क्यार’ तूफान के बाद गुजरात में भूकंप के 5 झटके

0

जामनगर में 2.6 और 3 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए जबकि भचाऊ को 2.4 तीव्रता का झटका लगा है। महुआ में 3.8 और तापी में 1.7 तीव्रता के झटके महसूस किये गए।



अहमदाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात में तूफान के बाद अब भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।बुधवार को भूकंप के पांच झटकों से लोगों में दहशत फैल गई है। जामनगर में 2.6 और 3 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए जबकि भचाऊ को 2.4 तीव्रता का झटका लगा है। महुआ में 3.8 और तापी में 1.7 तीव्रता के झटके महसूस किये गए।
समुद्र में उत्पन्न चक्रवात के बाद गुजरात में काफी नुकसान हुआ है। आज सुबह से लोग भूकंप के झटके महसूस कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। राज्य में पांच स्थानों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। गुजरात में भचाऊ में 2.4 रिक्टर स्केल की झटका महसूस किया गया। 24 घंटे के भीतर जामनगर में 2.6 और 3 तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए। महुआ में 3.8 और तापी में 1.7 तीव्रता के झटके महसूस किये गए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *