बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 48 हज़ार के पार, एक साथ मिले 2082 पॉजिटिव मामले

0

 

पटना, 30 जुलाई (हि स)। राजधानी में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को   स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ राज्य में 2082 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48000 के पार चली गई है। 28 जुलाई की बात करें तो राज्य में 637 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं। इस दिन 125 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं पश्चिमी चंपारण में 70 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 29 जुलाई को जांच में 1445 संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है, जिसमें राजधानी पटना में 285, पूर्वी चंपारण में 136 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस प्रकार दो दिनों में पटना में 410 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *