जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक 27 को सुबह 11 बजे से

0

नई दिल्‍ली, 26 अगस्‍त (हि.स.)। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) काउंसिल की 41वीं बैठक गुरुवार, 27 अगस्‍त को 11 बजे से होगी। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में होने वाली काउंसिल की ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्यों के मुआवजा भुगतान और राजस्व में कमी को पूरा करने पर चर्चा हो सकती है।

जीएसटी कानून के तहत राज्यों को एक जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने के पहले 5 वर्षों में राजस्व में होने वाले नुकसान की भरपाई की गारंटी दी गई है। लेकिन राजस्व साझेदारी की मौजूदा फॉर्मूला के तहत केंद्र सरकार राज्यों के जीएसटी का हिस्सा दे पाने में सक्षम नहीं है।

सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी काउसिंल की बैठक में कुछ राज्यों द्वारा अहितकर सामान पर सेस बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा किए जाने की संभावना है। इन राज्‍यों में पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, गोवा, दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं। यदि ऐसा होता है तो सिगरेट और पान मसाला महंगे हो जाएंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *